चंडीगढ़, 8 अगस्त- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज दिवंगत फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह के पिता श्री कृष्ण कुमार सिंह व उनकी बहन से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी और गहरी संवेदना प्रकट की।
मुख्यमंत्री के आज फरीदाबाद में विभिन्न कार्यक्रम थे। फरीदाबाद दौरे के दौरान मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल फरीदाबाद के पुलिस आयुक्त श्री ओपी सिंह के निवास स्थान पर पहुंचे तथा दिवंगत अभिनेता के परिजनों को ढांढस बंधाया।
उन्होंने कहा कि सुशांत सिंह बहुत अच्छे कलाकार थे, जो हंसमुख व्यक्तित्व के धनी थे तथा इस प्रकार से उनके अचानक चले जाने से उनके चाहने वालों को गहरा दुख पहुंचा है।
इस अवसर पर उनके साथ केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री श्री कृष्णपाल गुर्जर भी उपस्थित थे।