जयपुर 31 जुलाई। राजस्थान उच्च न्यायालय एवं अधीनस्थ न्यायालयों में वर्चुअल हियरिंग से प्रकरणों की सुनवाई 22 अगस्त को राज्यभर में ऑन लाईन लोक अदालत द्वारा की जायेगी।
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण काल एवं सोशल डिस्टेंसिंग के मानकों को दृष्टिकोण रखते हुए राजस्थान उच्च न्यायालय एवं अधीनस्थ न्यायालयों में वर्चुअल हियरिंग से प्रकरणों की सुनवाई के लिए राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा राजस्थान राज्य को ऑनलाईन लोक अदालत आयोजित करने के लिए पायलेट प्रोजेक्ट के रुप में चुना गया है।
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण काल एवं सोशल डिस्टेंसिंग के मानकों को दृष्टिकोण रखते हुए राजस्थान उच्च न्यायालय एवं अधीनस्थ न्यायालयों में वर्चुअल हियरिंग से प्रकरणों की सुनवाई के लिए राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा राजस्थान राज्य को ऑनलाईन लोक अदालत आयोजित करने के लिए पायलेट प्रोजेक्ट के रुप में चुना गया है।
उन्होंने बतया कि 22 अगस्त को आयोजित होने वाली ऑनलाईन लोक अदालत में न्यायालय में लंबित 138 एनआईएक्ट, धन वसूली, एमएसीटी, वैवाहिक व भरण-पोषण विवाद, घरेलु हिंसा विवाद, श्रम व नियोजन संबंधित विवाद व अन्य सिविल प्रकरणों को ऑनलाईन अदालत में रखा जा सकेगा।