किसानों को आधुनिक तकनीकों के साथ कृषि एवं सम्बंधित व्यवसाय करने के लिए प्रोत्साहित

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

चण्डीगढ़, 31 जुलाई – हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण, पशुपालन और डेयरी एवं मत्स्य मंत्री श्री जय प्रकाश दलाल ने किसानों को आधुनिक तकनीकों के साथ कृषि एवं इससे जुड़े व्यवसाय करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि खेती को किसानों के लिए लाभकारी व्यवसाय के रूप में स्थापित किया जाएगा। इसके लिए सरकार ने बेहतरीन योजनाएं लागू की हैं।
कृषि मंत्री आज सोनीपत के बरोदा हलके के गांवों का दौरा करने उपरांत ग्रामीणों से  रू-ब-रू हुए और उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इन समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने गांव शामड़ी, बुसाना, छतेरा और महमूदपुर गांवों का भी दौरा किया।
शामड़ी में कृषि मंत्री ने जनसमस्याओं की सुनवाई करते हुए पशुपालन विभाग के तहत पशुपालन ऋण योजना/क्रेडिट कार्ड योजना की जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि शामड़ी में 335, बुसाना में 200 तथा छतेरा में करीब 215 फार्म भरे गए हैं। पशुपालन मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी आवेदकों को योजना का लाभ तुरंत प्रभाव से दिया जाए।
कृषि मंत्री ने अधिकारियों को खुबडू नहर से शामड़ी तक माईनर के निर्माण का एस्टीमेट तुरंत तैयार करने के लिए कहा। उन्होंने सभी गांवों में पीने के पानी व नहरी पानी तथा बिजली आपूर्ति को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बिजली बिलों को दुरुस्त करने के भी निर्देश दिए।
बुसाना के खेतों के रास्तों के निर्माण व स्कूल अपग्रेड करने की मांग पर उन्होंने कहा कि नियमों में ऐसा संभव हुआ तो यह मांग जल्द पूरी की जाएगी।
कृषि मंत्री ने किसानों को आधुनिक तौर-तरीकों से कृषि करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि खेती अब घाटे का सौदा नहीं रहेगी। सरकार ने बेहतरीन योजनाएं बनाई हैं जिनका लाभ उठाकर किसान अपनी आमदनी में खासी बढ़ोतरी कर सकेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में किसान व कृषि कल्याण के लिए एक से बढक़र एक योजना बनाई गई हैं। किसानों की आमदनी को दोगुना करने के लक्ष्य की ओर तीव्रता से कदम बढ़ाये गए हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में भी प्रदेश सरकार ने मंडियों में किसानों के एक-एक दाने की खरीद की है। उन्होंने कहा कि किसानों को समय की मांग के अनुसार आगे बढऩे की जरूरत है, जिसमें सरकार हर संभव सहयोग प्रदान करेगी।

Spread the love