चण्डीगढ़, 8 अगस्त – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने गांव बारवा, जिला कुरुक्षेत्र में नया राजकीय होम्योपैथिक औषधालय खोलने और इसके भवन के निर्माण के लिए 33.78 लाख रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है।
एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि राजकीय होम्योपैथिक औषधालय के लिए होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी, फार्मासिस्ट होम्योपैथिक एवं बहुदेशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला) के एक-एक पद और अंशकालिक वाटर कैरियर और स्वीपर के दो पदों के लिए भी स्वीकृति प्रदान की गई है। इन पदों पर लगभग 34.56 लाख रुपये प्रति वर्ष खर्च होने की सम्भावना है।