जयपुर, 8 अगस्त। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने विष्व आदिवासी दिवस (9 अगस्त) के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
श्री गहलोत ने कहा कि आदिवासी समाज के जनप्रतिनिधियों की काफी लम्बे समय से चली आ रही मांग पर हमारी सरकार ने विष्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य में प्रदेश में सार्वजनिक अवकाष घोषित करने का महत्वपूर्ण निर्णय किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रकृति के सबसे करीब रहने वाले आदिवासी समाज की प्रकृति पूजक के रूप में अपनी एक खास पहचान है। गीत-नृत्य के माध्यम से वे अपनी भावनाओं को प्रकट करते हैं। उनके लोकगीतों में भी प्रकृति से उनके लगाव की झलक दिखाई देती है।
श्री गहलोत ने विश्व आदिवासी दिवस के इस शुभ अवसर पर आदिवासी समुदाय का आह्वान किया कि वे अपनी परंपराओं और रीति-रिवाजों के साथ-साथ अपनी भाषा एवं संस्कृति के संरक्षण का भी प्रण लें।