यू.ए.पी.ए की आड़ में हो रही मानवीय अधिकारों की उल्लंघन के संदर्भ में राज्यपाल को मिलेगा ‘आप’ का प्रतिनिधिमंडल- कुलतार संधवां

Kultar Singh Sandhwan
Kultar Singh Sandhwan

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

यू.ए.पी.ए की आड़ में हो रही मानवीय अधिकारों की उल्लंघन के संदर्भ में राज्यपाल को मिलेगा ‘आप’ का प्रतिनिधिमंडल- कुलतार संधवां 

चण्डीगढ़, 28 जुलाई 2020
आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब ने गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) (यूएपीए) की आढ़ में मानवीय अधिकारों की की जा रही उल्लंघन और बद से बदतर होती जा रही कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर पंजाब के राज्यपाल को मिलने का फैसला लिया।
पार्टी हैडक्वाटर से जारी बयान के द्वारा पार्टी के प्रवक्ता और विधायक कुलतार सिंह संधवां ने बताया कि नेता प्रतिपक्ष हरपाल सिंह चीमा की ओर से राज्यपाल के साथ मुलाकात के लिए राजभवन से समय मांगा गया है।
कुलतार सिंह संधवां ने कहा कि आम आदमी पार्टी देश विरोधी गतिविधियों और कानून को अपने हाथ में लेने वाले किसी भी अनसर की पैरवी नहीं करती, परंतु यदि कानून-व्यवस्था यकीनी बनाने वाला पुलिस तंत्र ही कानून को अपने हाथ में लेकर निर्दोष नौजवानों को तंग परेशान करेगा तो यह सीधा-सीधा मानवीय अधिकारों की उल्लंघन है और आम आदमी पार्टी इसका विरुद्ध करते हुए हर स्तर पर अवाज बुलंद करेगी।
कुलतार सिंह संधवां ने कहा कि यूएपीए की आड़ में पंजाब पुलिस की गतिविधियां संदेह के घेरे में आ चुकी हैं। इस लिए मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह और डीजीपी पंजाब दिनकर गुप्ता को चाहिए कि वह भेदभाव और राजनैतिक स्वार्थ के बिना यूएपीए के अधीन दर्ज हो रहे मामलों की बारीकी के साथ खुद छानबीन करें और यूएपीए कानून के अंतर्गत दर्ज होने वाले मामलों के बारे में सम्बन्धित पुलिस अफसरों और मुलाजिमों की जिम्मेदारी और जवाबदेही यकीनी बनाएं।

Spread the love