चण्डीगढ़, 4 अगस्त – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने संघ लोक सेवा आयोग द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा की सिविल सेवा, 2019 के लिए आयोजित मुख्य परीक्षा के घोषित किए गये परिणाम में सोनीपत के प्रदीप सिंह द्वारा पहला रैंक प्राप्त करने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
आज यहां जारी एक संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदीप सिंह ने हरियाणा का नाम रोशन किया है। सरकार की ओर से उसके अभिभावकों व अध्यापकों को भी बधाई है, जिन्होंने प्रतिभा निखारने में सहयोग दिया है। उन्होंने इस परीक्षा में पास होने वाले राज्य के अन्य युवाओं व उनके अभिभावकों को भी बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि विगत कुछ वर्षों से हरियाणा के युवा अखिल भारतीय सेवा की परीक्षाओं में अव्वल स्थान प्राप्त कर रहे हैं, जो यह दर्शाता है कि खेलों के साथ-साथ हरियाणा के युवाओं का शिक्षा के प्रति भी लगाव बढ़ा है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि हरियाणा के इन युवाओं को जिस भी राज्य का काडर मिलेगा, वहां पर वे पूरी निष्ठा के साथ कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे।
उल्लेखनीय है कि संघ लोक सेवा आयोग की 2019 की मुख्य परीक्षा में सिविल सेवा एवं संबद्ध सेवाओं के 927 पदों के परिणाम घोषित किए गये हैं।