चंडीगढ़, 21 जुलाई -हरियाणा के उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने मध्य प्रदेश के राज्यपाल श्री लाल जी टंडन के आज हुए निधन पर गहरा दु:ख एवं शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनके निधन से देश को हुई राजनीतिक व संवैधानिक क्षति की भरपाई नहीं की जा सकती।
उपमुख्यमंत्री ने श्री टंडन को एक अनुभवी राजनेता बताते हुए कहा कि वे भारतीय राजनीति का एक बड़ा चेहरा थे, जिन्होंने पूर्व उपमुख्यमंत्री स्वर्गीय चौधरी देवी लाल जैसे राजनीति के पुरोधा व्यक्तियों के साथ कार्य किया।
श्री दुष्यंत चौटाला ने शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के प्रति हार्दिक संवेदना प्रकट की और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी की।