चंडीगढ़, 23 जुलाई – हरियाणा सरकार ने आज वर्ष 2004 बैच के सात आईएएस अधिकारियों को एक जनवरी, 2020 से सुपर टाईम स्केल पर पदोन्नत किया है।
पदोन्नत किए गए अधिकारियों में श्रीमति आशिमा बराड़, श्री पी. सी. मीणा, श्री ए श्रीनिवास, श्री शेखर विद्यार्थी, श्री संजीव वर्मा, श्री जगदीप सिंह और श्रीमति अनिता यादव हैं।