हिसार में 50 पशुओं की आकस्मिक मौत के मामले में पीडि़त परिवार की हरसंभव मदद करेगी राज्य सरकार : अनूप धानक

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

चंडीगढ़, 24 जुलाई- हरियाणा के पुरातत्व-संग्रहालय एवं श्रम-रोजगार राज्यमंत्री श्री अनूप धानक ने कहा कि जिला हिसार के गांव नंगथला में 50 पशुओं की आकस्मिक मौत के मामले में राज्य सरकार संकट की इस घड़ी में पीडि़त परिवार के साथ खड़ा है और इनकी हरसंभव मदद की जाएगी।

श्री अनूप धानक आज रणवीर सिंह की डेयरी पहुंचे और परिवार के अन्य सदस्यों से मुलाकात कर सांत्वना दी।

उन्होंने उप-निदेशक डॉ. राजेंद्र वत्स व लुवास के चिकित्सकों से पूरे मामले की जानकारी ली और शेष पशुओं के स्वास्थ्य की सुरक्षा के संबंध में किए जा रहे उपायों के बारे में भी पूछा। उन्हें अवगत करवाया गया कि पशुपालन विभाग और लुवास के चिकित्सकों की टीमें दिन-रात पशुओं की देखरेख में लगी हुई हंै। पशु चिकित्सकों की तीन टीमें 8-8 घंटे की शिफ्ट में काम कर रही हैं ताकि शेष पशुओं को सुरक्षित रखा जा सके। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि विभाग व प्रशासन के स्तर पर किसी प्रकार की कमी न छोड़ी जाए।

राज्यमंत्री श्री अनूप धानक ने कहा कि जिले में इस प्रकार की यह शायद पहली घटना है जिसमें एक ही परिवार के इतने पशु अचानक मौत का शिकार हुए। यह इस परिवार के लिए गहरा सदमा है। राज्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने घटना के अगले ही दिन मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल व उप-मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला से बात करके पीडि़त परिवार को हरसंभव मुआवजा दिलवाने का अनुरोध किया है।

Spread the love