राष्ट्रीय पुरुस्कार विजेता पंचायती राज संस्थाओं का केंद्रीय मंत्री नरेन्दर तोमर ने वीडियो काँफ्रेंस के द्वारा किया सम्मान, पंजाब की 13 राष्ट्रीय पुरुस्कार विजेता संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने लिया हिस्सा

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

चंडीगढ़, 7 अगस्त:
भारत सरकार की तरफ से हर साल पंचायती राज दिवस के अवसर पर देश की अच्छी कारगुज़ारी करने वाली पंचायती राज संस्थायों को राष्ट्रीय पुरुस्कारों के साथ सम्मानित किया जाता है। परन्तु कोरोना महामारी प्रकोप के मद्देनजऱ पंचायती राज मंत्रालय की तरफ से यह समारोह इस साल 24 अप्रैल पंचायती राज दिवस के अवसर पर आयोजित नहीं हो सका था। आज केंद्रीय ग्रामीण विकास विभाग की तरफ से वीडियो काँफ्रेंस के द्वारा राष्ट्रीय पुरुस्कार विजेता पंचायती राज संस्थाओं का सम्मान किया। इस अवसर पर वीडियो काँफ्रेंस के द्वारा संबोधन करते हुये ग्रामीण विकास मंत्री श्री नरेन्दर सिंह तोमर ने पुरुस्कार विजेता पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों को बधाई दी और गाँवों की नुहार सवारने के लिए और प्रयास करने के लिए राष्ट्रीय स्कीमों का अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए कहा।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पंचायती राज राष्ट्रीय पुरुस्कार मुकाबला काफ़ी सख़्त होता है, जिसको हासिल करने के लिए विभाग द्वारा तय किये विभिन्न मापदण्डों को पूरा करके ही इनाम हासिल किया जा सकता है। उन्होंने बताया इस साल पुरुस्कारों की विभिन्न श्रेणियों में 55000 पंचायती राज संस्थाओं ने मुकाबले में हिस्सा लिया और कुल 306 राष्ट्रीय पुरुस्कार प्रदान किये गए हैं।
इस अवसर पर पंजाब के ग्रामीण विकास और पंचायत मंत्री श्री तृप्त रजिन्दर सिंह बाजवा ने राज्य के पुरुस्कार विजेताओं को बधाई देते हुये कहा राज्य की पंचायतें पिछले कई सालों से राष्ट्रीय मुकाबलों में बहुत बढिय़ा प्रदर्शन कर रही हैं। उन्होंने साथ ही बताया पंजाब देश का अगुणी राज्य है, जिसने पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं को 50 प्रतिशत हिस्सेदारी दी है। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में पढ़े लिखे नौजवान गाँवों का नेतृत्व करने के लिए आगे आ रहे हैं, जिस कारण अब गाँवों की पंचायतें केंद्र और राज्य सरकार की अधिक से अधिक स्कीमों का लाभ उठा कर गाँवों की नुहार संवार रही हैं।
श्रीमती सीमा जैन वित्तीय कमिश्नर ग्रामीण विकास विभाग, पंजाब ने जानकारी देते बताया कि मौजूदा साल में पंजाब राज की 13 पंचायती राज संस्थाओं को राष्ट्रीय पुरुस्कार के साथ नवाजा गया है। इसमें दीन दयाल उपाध्याय, पंचायत सशक्तिकरण पुरुस्कार के अधीन एक जि़ला परिषद, दो ब्लॉक समितियां और 7 ग्राम पंचायतें, नाना जी की देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्राम सभा पुरुस्कार के अधीन 1 ग्राम पंचायत, ग्राम पंचायत विकास योजना (जीपीडीपी)पुरुस्कार के अधीन 1 ग्राम पंचायत और चाइल्ड फ्रेंडली ग्राम पंचायत अवार्ड के अधीन 1 ग्राम पंचायत को पुरुस्कार के साथ सम्मानित किया गया।

Spread the love