सिंगला ने अम्बैसडर ऑफ होप के विजेताओं का किया ऐलान
चंडीगढ़, 23 जुलाई:
पंजाब के शिक्षा मंत्री श्री विजय इंदर सिंगला की तरफ से पठानकोट जिले से सम्बन्धित विजेताओं के नाम सम्बन्धी जानकारी देने के बाद गुरूवार को स्कूली विद्यार्थियों के अधिक से अधिक सम्मिलन करने का विश्व रिकार्ड बनाने वाला ऑनलाइन मुकाबला ‘अम्बैसडर ऑफ होप’ सोशल मीडिया पर छा गया है।
क्राईस्ट द किंग कान्वेंट स्कूल के 5वीं कक्षा के विद्यार्थी आरित कुमार ने पहला, सेंट जोसफ कान्वेंट स्कूल की आठवीं कक्षा की छात्रा यति ने दूसरा और सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल बद्धनी की 11वीं कक्षा की विद्यार्थी भारती ने तीसरा इनाम हासिल किया।
मंत्री ने कहा, ‘हम बाकी रहते 21 जि़लों के विजेताओं का क्रमवार ढंग से ऐलान करेंगे क्योंकि अगले तीन हफ़्तों में एक जिले के चोटी के 3 विद्यार्थियों की सूची हर दिन सांझी की जायेगी। उन्होंने पहले ही पिछले हफ्ते एक हज़ार इनाम विजेताओं की सूची सांझी की थी।
मैगा आनलाइन मुकाबला जिसने पहले ही एक विश्व रिकार्ड बनाया है, सोशल मीडिया पर छाया रहा क्योंकि हज़ारों लोगों ने टविट्टर और अन्य सोशल मीडिया साईटों के द्वारा मुकाबले संबंधी अपने तजुर्बे सांझे किये।
कई विद्यार्थियों ने मंत्री के प्रति धन्यवाद प्रकटाते हुये अपनी भागीदारी के सर्टिफिकेट सांझे किये।
अपनी किस्म का यह पहला मुकाबला ‘अम्बैसडर ऑफ होप’ ने सिफऱ् आठ दिनों में स्कूली विद्यार्थियों के 1.05 लाख से अधिक ऐंट्रियां प्राप्त करके विश्व रिकार्ड बनाया। मंत्री ने विजेताओं के डाक पते पर भेजे एपल आईपैड, लैपटाप और टेबलेट को पैक करने वाली एक वीडियो सांझी की है।
वीडियो ने सोशल मीडिया पर धूम मचाई थी क्योंकि लाखों विद्यार्थियों ने इसको फेसबुकऔर टविट्टर पर देखा और साझा किया था।
श्री सिंगला अगले हफ्ते वीडियो कान्फ्ऱेंस के द्वारा विजेता को मिलने और उनका सम्मान करेंगे और पंजाब की बेहतरी के लिए उनके विचार सुनेंगे। कोविड महामारी के दौरान स्कूली विद्यार्थियों और उनके परिवारों के द्वारा राज्य में सकारात्मकता लाने में अम्बैसडर ऑफ होप ने बड़ी भूमिका निभाई।