विकास रथ आज भरतपुर के दूरस्थ अंचल हरचौका, माड़ीसरई मेहंदोली बड़वाही एवं खड़गवां के ग्राम पंचायत छोटेकलुवा, सोंस कदरेवा तथा गोविंदपुर पहुंचा

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

अब तक 69528 लोग शिविर का ले चुके हैं लाभ

विकास रथ के माध्यम से घर-घर पंहुच रही हैं सुविधाएं, लोग बढ़-चढ़ कर ले रहें हैं हिस्सा

मनेन्द्रगढ़/ 11 जनवरी 2024

विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य सरकार की प्रमुख योजनाओं में परिपूर्णता हासिल करना है। इसके तहत यह सुनिश्चित किया जाएगा कि इन योजनाओं का लाभ सभी लक्षित लाभार्थियों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचे। इस यात्रा का उद्देश्य विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में नागरिकों के बीच जागरूकता पैदा करना और योजनाओं के शत प्रतिशत संतृप्ति के लिए ’’जनभागीदारी’’ की भावना में उनकी भागीदारी को सुनिश्चित करना है। केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने एवं इनसे लाभ लेने वाले हितग्राहियों से बातचीत करने के उद्देश्य से शुरू किया गया है। विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ के माध्यम से घर-घर पंहुच रही हैं सुविधाएं, महिलाएं और बच्चे बढ़ चढ़कर ले रहे हैं हिस्सा। इसी तारतम्य में ’विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का रथ आज जिले दो विकासखण्ड के आठ ग्राम पंचायतों में पहुंचा। आज जिले के विकासखण्ड खड़गवां के ग्राम छोटेकलुवा, सोंस कदरेवा गोविंदपुर और जिले के दूरस्थ विकासखण्ड भरतपुर के ग्राम पंचायत  हरचोका, माड़ीसरई मेहंदोली तथा बड़वाही में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान ’विकसित भारत संकल्प यात्रा’ प्रचार रथ के ग्राम पंचायतों में गठित स्वागत समिति तथा उत्सव समिति के द्वारा स्वागत किया गया। कार्यक्रम स्थल पर ग्रामीण ने रथ में माध्यम से प्रधानमंत्री का संदेश सुना। उसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  कार्यक्रम में ग्रामीण क्षेत्रों में केन्द्र सरकार की 17 प्रकार की फ्लैगशिप योजना आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास योजना (ग्रामीण), पीएम उज्जवला योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम पोषण अभियान, हर घर जल जल जीवन मिशन, गांवों का सर्वेक्षण और ग्रामीण क्षेत्रों में तात्कालिक प्रौद्योगिकी के साथ मानचित्रण (स्वामित्व), जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम प्रणाम योजना, नैनो फर्टिलाइजर इसके अतिरिक्त सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन, एकलव्य आवासीय विद्यालय में पंजीयन, स्कॉलरशीप योजना, वन अधिकार पट्टा-व्यक्तिगत एवं सामूहिक, वन धन विकास केन्द्र शामिल है की जानकारी अधिकारी कर्मचारियों ने दी तथा उसका लाभ उठाने के लिए ग्रामीण जनता को प्रोत्साहित किया किया गया। कार्यक्रम स्थलों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवाईयां भी वितरित की गई। जनप्रतिनिधियों के साथ उपस्थित ग्रामीणों ने आत्मनिर्भर भारत तथा विकसित भारत के निर्माण की शपथ ली।

Spread the love