चंडीगढ़, 5 अगस्त- हरियाणा सरकार ने 34 पुलिस निरीक्षकों को पुलिस उप-अधीक्षक (डीएसपी) के पद पर पदोन्नत किया है। पदोन्नति पाने वालों में 7 पुलिस निरीक्षकों को उनके कनिष्ठ की पदोन्नत तिथि से पदोन्नत किया गया है। इनमें, संजीव कुमार, शक्ति सिंह, सुरिंद्र पाल, दया नंद, राम निवास, रमेश चंद और राज कुमार शामिल हैं। इसके अलावा, 27 पुलिस निरीक्षकों को तुरंत प्रभाव से पुलिस उप-अधीक्षक (डीएसपी) के पद पर पदोन्नत किया गया है। इनमें अजीत सिंह, सुशीला देवी, शमशेर सिंह, रामजीत सिंह, राज कुमार, सुभाष चंद्र, रमेश कुमार, सुरेंद्र श्योराण, गौरव फौगाट, सुनील कुमार, विकास कौशिक, सोमबीर, महेश कुमार, मनोज कुमार, आशिश कुमार, संदीप गुलिया, सुरेंद्र कुमार, प्रदीप दांगी, सुमित कुमार, प्रवीन मलिक, विजय कुमार नेहरा, अरविंद दहिया, जुगल किशोर, रजत गुलिया, सज्जन सिंह, विपिन कादियान और विवेक कुंडु शामिल हैं।