चंडीगढ़, 11 अगस्त- हरियाणा के उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
उपमुख्यमंत्री ने अपने बधाई संदेश में कहा है कि श्रद्धा, आस्था और विश्वास से परिपूर्ण श्रीकृष्ण जन्माष्टïमी पर्व का मानव-जीवन में युगों-युगों से विशेष महत्व रहा है। प्रभु श्रीकृष्ण ने गीता के माध्यम से कर्मयोग का जो ज्ञान दिया है, वह आज भी हमारे जीवन में प्रासंगिक है।
डिप्टी सीएम ने आशा व्यक्त की है कि जन्माष्टमी का यह पर्व प्रदेश में सौहार्द, भाईचारे एवं एकता को और मजबूती प्रदान करेगा। उन्होंने प्रदेशवासियों से आग्रह किया है कि वे कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के दृष्टिगत सामूहिक आयोजन से बचें और नियमों का पालन करते हुए जन्माष्टमी पर्व को हर्षोल्लास के साथ अपने घरों में ही मनाएं।