रणजीत सिंह ने बरौदा हलके के आधा दर्जन से ज्यादा गांवों का किया दौरा

चंडीगढ़, 24 जुलाई- हरियाणा के विद्युत तथा नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री रणजीत सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिला सोनीपत के गांव बिचपड़ी में फिरनी व गलियों के बीच आने वाले खम्भों का सर्वे करवाकर इन्हें जल्द से जल्द शिफ्ट किया जाए। इसके अलावा, उन्होंने गंगाना गांव की बिजली लाइन को भी जल्द से जल्द अलग करने के निर्देश दिए हैं ताकि ग्रामीणों को निर्बाध बिजली आपूर्ति मिल सके।

श्री रणजीत सिंह ने आज बरौदा हलके के आधा दर्जन से ज्यादा गांवों का दौरा किया और लोगों की समस्याएं सुनीं। बिचपड़ी के ग्रामीणों की पावर हाउस के ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाने की मांग पर उन्होंने कहा कि इन दोनों ट्रांसफार्मरों की क्षमता जल्द बढ़ा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि बिचपड़ी गांव को ‘मेरा गांव-जगमग गांव’ योजना में शामिल किया गया है और गांव में सभी बिजली के मीटर भी बाहर लग गए हैं। ऐसे में अब यहां के लोगों को 24 घंटे बिजली मिलेगी।

गंगाना गांव में लोगों ने विद्युत मंत्री को बताया कि सिवाना माल व गंगाना गांव की बिजली की आपूर्ति एक ही लाइन के जरिए होती है। इससे गंगाना गांव की बिजली आपूर्ति बार-बार बाधित हो जाती है। इस पर विद्युत मंत्री ने निर्देश दिए कि गंगाना गांव की बिजली लाइन जल्द से जल्द अलग की जाए ताकि ग्रामीणों को निर्बाध बिजली आपूर्ति मिल सके।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में राज्य सरकार बेहतरीन कार्य कर रही है। इस बार कोरोना महामारी के बावजूद बेहतरीन प्रबंधन कर गेहूं की फसल का एक -एक दाना खरीदा गया। उन्होंने कहा कि हर खेत तक पानी पहुंचाने का काम भी सरकार ने किया है।

Spread the love