अतिरिक्त उपायुक्त जतिन लाल ने जाना होम आईसोलेट मरीजों का हालचाल

स्वास्थ्य विभाग को 16 ऑक्सीजन कंसटरेटर भेंट
मंडी 20 मई , 2021 : जिला रैडक्रास सोसायटी मण्डी को सी.एस.आर कार्यक्रम के तहत प्राप्त चिकित्सा उपकरण अतिरिक्त उपायुक्त जतिन लाल ने स्वास्थ्य विभाग को भेंट किए । इन उपकरणों में 16 आक्सीजन कंसटरेटर, 10 ऑक्सीमीटर, 35 डिजिटल थरमामीटर तथा एक हजार मास्क शामिल है । ये उपकरण स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश ठाकुर ने प्राप्त किए ।
अतिरिकत उपायुक्त ने ग्राम पंचायत भौर और कनैड में होम आईसोलेषन में उपचाराधीन 9 कोविड मरीजों का उनके घर जाकर हालचाल जाना तथा उन्हें स्वच्छता कीट भेंट की ।
उन्होंने चाईल्ड केयर सैंटर नागचला तथा विशेष स्कूल पूंछ में विशेष बच्चों को चिकित्सकों द्वारा रूटीन चैकअप के बाद लिखी गयी दवाईयां स्कूल प्रबंधकों को भेंट की।
जिला रैडक्रास सोसायटी के सचिव ओ.पी. भाटिया भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
Spread the love