चंडीगढ़, 26 मई- हरियाणा सरकार ने चंडीगढ़ के सैक्टर-1 स्थित ‘हरियाणा सिविल सचिवालय’ तथा सैक्टर-17 स्थित ‘नया हरियाणा सिविल सचिवालय’ में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए वैक्सीनेशन-कैंप आयोजित करने का निर्णय लिया है।
एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य सचिव की ओर से सभी प्रशासनिक सचिवों, ‘हरियाणा सिविल सचिवालय’ तथा ‘नया हरियाणा सिविल सचिवालय’ के सयुंक्त सचिव/उपसचिव/अवर सचिव/अधीक्षक/उपअधीक्षकों के अलावा विशेष वरिष्ठï सचिव/वरिष्ठï सचिव के साथ मंत्रियों के सचिव एवं निजी सचिवों को निर्देश दिए गए हैं कि वे स्वयं तथा अपने-अपने अधीन कार्यालयों के कर्मचारियों का विवरण ‘हरियाणा सिविल सचिवालय’ के प्रशासनिक अधिकारी को भेजें ताकि वैक्सीनेशन-कैंप का आयोजन किया जा सके। इन निर्देशों में यह भी कहा गया है कि विवरण में अधिकारी व कर्मचारी के नाम के साथ-साथ उनको वैक्सीन लगी है या नहीं, का ब्यौरा भी भेजना है। अगर वैक्सीन लगी है तो पहली डोज या दूसरी डोज की तिथि व वैक्सीन कंपनी का नाम भी निर्धारित प्रोफार्मा में भेजना है।