अनुराग ठाकुर के केंद्रीय खेल मंत्री बनने से हिमाचल प्रदेश को मिलेगा लाभः कंवर

अनुराग ठाकुर के केंद्रीय खेल मंत्री बनने से हिमाचल प्रदेश को मिलेगा लाभः कंवर
वीरेंद्र कंवर ने क्रिकेट प्रतियोगिता के विजेताओं को किया पुरस्कृत
ऊना  25 जुलाई 2021 ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने आज पनोह क्रिकेट कमेटी के माध्यम से लोअर बसाल में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के विजेताओं को पुरस्कृत किया। वीरेंद्र कंवर ने प्रतियोगिता की विजेता टीम पनोह व उप-विजेता टीम नंगल सलांगड़ी को ट्रॉफी प्रदान की। पांच दिन तक चली प्रतियोगिता में कुल 32 टीमों ने भाग लिया।
इस असवर पर वीरेंद्र कंवर ने कहा कि केंद्र सरकार में अनुराग ठाकुर के खेल मंत्री बनने से हिमाचल प्रदेश को लाभ मिलेगा। राज्य में खेलों के लिए आधारभूत ढांचा मजबूत होगा तथा खिलाड़ियों के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में प्रतिभाओं की कमी नहीं है और सुविधाएं प्रदान कर उन्हें तराशा जा सकता है, जिससे वह राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश व प्रदेश का नाम रौशन कर सकें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में हर विस क्षेत्र में बेहतर मैदान बनाने को प्रयासरत है। इस अवसर पर उन्होंने पनोह क्रिकेट कमेटी को 11 हजार रुपए देने की घोषणा भी की।
Spread the love