अपने परिवारों की कीमती जान की सुरक्षा के लिए ज़रूरी सावधानियों का पालन आवश्य करें -डी सी सोनाली गिरि.

वैकसीनेशन, सोशल डिस्टैंस, मास्क का प्रयोग करके करोना को हराने में लोग सहयोग दें -डिप्टी कमिशनर.
श्री आनंदपुर साहिब 06मई
डिपटी कमिशनर रूपनगर श्रीमती सोनाली गिरी आई ए एस ने अपने स्प्ताहिक फेस बुक्क लाईव प्रोगराम के अंतर्गत जिला निवासियों से अपील की है कि वह अपने परिवारों के जीवन की सुरक्षा के लिए ज़रूरी सावधानियों का पालन करें. उन्होंने कहा कि वैकसीनेशन, सोशल डिस्टैंस, मास्क का प्रयोग करके करोना को प्रास्त करने में जिला निवासी सहयोग दें. उन्होंने कहा कि प्रशासन लोगों की सुरक्षा के लिए पूरी तरह वचनवद्ध है परंतु करोना के संक्रमण की लड़ी को तोड़ने के लिए लोगों का सहयोग बेहद ज़रूरी है. डिप्टी कमिशनर ने जिले में करोना की ताज़ा स्थिति के आंकड़े सांझे करते हुए बताया कि जिले के अलग अलग शहरों और गाँवों में 11 मायकरो कंटेनमैंट जोन हैं। जिन में 100 प्रतिशत सैपलिंग की जा रही है जब तक सभी सुरक्षित नहीं हो जाते तब तक कोई भी सुरक्षित नहीं है भाव कि करोना संक्रमण के मरीजों का आंकड़ा कम करने के लिए बहुत तेज़ी और सहजता के साथ यत्न करने की ज़रूरत है. उन्होंने कहा कि ज़रूरी समान की बिक्री उत्पादन, स्पलाई के लिए पंजाब सरकार की तरफ से दिशा निर्देश जारी किये गए हैं। इन की पालना के लिए सब का सहयोग ज़रूरी है. उन्होंने ओर बताया कि जब तक बेहद ज़रूरी न हो घरों से कम निकला जाये और अनावश्यक सफ़र से भी बचा जाए.
डिप्टी कमिशनर ने ओर बताया कि जिले के अलग अलग सरकारी अस्पतालों में वैकसीनेशन का काम चल रहा है. योग्य व्यक्तियों का टीकाकरन बिल्कुल मुफ़्त है जल्दी ही गाईडलााईन अनुसार टीकाकरन के लिए 18 साल से अधिक उम्र के व्यक्तियों की रजिस्ट्रेशन शुरू जाएगीी। उन्होंने बताया कि वैकसीनेशन करवानेेकेे उपरांत भी कोविड की सावधानियॉ की पालना कीी जाए . उन्होंने कहा कि पर्साशन, सेहत विभाग और पुलिस विभााग के अधिकारी और कर्मचारी पूरी ज़िम्मेदारी के साथ अपनी सेवा निभा रहे हैं। लोगों का सहयोग बेहद ज़रूरी है जिससे करोना को हरा कर सब की सुरक्षा को यकीनी बनाया जा सकेे।

Spread the love