करनाल 18 मई,2021 जिला सिविल सर्जन डा. योगेश शर्मा ने कहा कि सरकार के आदेशानुसार करनाल में कोविशिल्ड वैक्सीन की दूसरी डोज अब 12 से 16 सप्ताह के बीच लगेंगी। इससे पहले दूसरी डोज का समय 6 से 8 सप्ताह कर दिया गया था। इतना ही नहीं स्वास्थ्य विभाग ने जिला में 45 वर्ष से अधिक व 18 से 44 वर्ष आयुवर्ग के लोगों को वैक्सीन लगाने का शेडयूल भी निर्धारित किया है।
सीएमओ डा. योगेश शर्मा ने बताया कि जिला में कोविशिल्ड व कोवैक्सीन दो तरह के वैक्सीन की दो-दो डोज देने का काम किया जा रहा है। अब तक करीब 2 लाख 80 हजार लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा कोवैक्सीन की दूसरी डोज का अंतराल 4 सप्ताह का रखा गया है। इस जिला में कार्यक्रम के शुरूआत में कोविशिल्ड की दूसरी डोज का समय 4 से 6 सप्ताह रखा गया था। इसके बाद इस अंतराल को बढ़ाकर 6 से 8 सप्ताह कर दिया गया था। उन्होंने कहा कि अब सरकार के आदेशानुसार कोविशिल्ड की दूसरी डोज का समय 12 से 16 सप्ताह कर दिया गया है। इसलिए जिन लोगों को पहली डोज लग चुकी है उन सभी को दूसरी डोज नए नियमों के अनुसार लगाई जाएगी।