बिलासपुर 2 जून,2021- कोरोना वायरस महामारी से बचाव व सुरक्षा के बारे में आम लोगों को जागरूक करने के लिए सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग संबद्ध अमर ज्योति सांस्कृतिक कला मंच के कलाकार कमल राज ने घुमारवीं में लोगों को महामारी से बचने का जागरूकता संदेश दिया। कलाकार ने घुमारवीं के दकड़ी चैक, गांधी चैक, बस स्टैण्ड व अस्पताल के आस-पास कोरोना महामारी से बचाव के विभिन्न उपायों जिसमें सही ढंग से मास्क पहनना, बार-बार साबुन से हाथ धोना, उचित सामाजिक दूरी बनाकर रखना, सैनेटाईजर का उपयोग तथा सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों की पूर्ण अनुपालना करने बारे जागरूक किया।