अम्बाला प्राथमिक सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक एवं ग्रामीण विकास बैंक सीमित:

bREAKING NEWS MAKHANI
ਸ੍ਰੀ ਗੁਰੂ ਰਾਮਦਾਸ ਸਾਹਿਬ ਜੀ ਦੇ ਗੁਰਪੁਰਬ ਦੇ ਸਬੰਧ ’ਚ 19 ਅਕਤੂਬਰ ਨੂੰ ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਅੰਮ੍ਰਿਤਸਰ ‘ਚ ਛੁੱਟੀ ਦਾ ਐਲਾਨ

अम्बाला, 10 मई,2021
अम्बाला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जसविन्द्र सिंह ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा समय-समय पर ऋण माफी की स्कीमें चलाई जाती हैं। हरियाणा सरकार द्वारा चलाई जा रही ऋण माफी स्कीम की अवधि 30 जून 2021 है। इस स्कीम के तहत जिन किसान भाईयों ने दी अम्बाला प्राथमिक सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक एवं ग्रामीण विकास बैंक शाखा अम्बाला शहर, शाखा बराड़ा व शाखा नारायणगढ़ से किसी भी स्कीम के तहत लोन ले रखा है और जिसकी अवधि 30 सितम्बर 2020 को अतिदेय हो चुका है वह इस स्कीम का लाभ 30 सितम्बर 2020 तक का सारा मूलधन आधा ब्याज भर कर सारा जुर्माना व आधा ब्याज माफ करवा सकता है। यह स्कीम नियमित समय तक है, इसलिए जल्दी से जल्दी आ कर पैसे जमा करवायें व स्कीम का लाभ उठायें।

Spread the love