अम्बाला शहर के लोगों ने हमेशा ही आगे आकर समाजसेवा के क्षेत्र में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है: असीम गोयल नन्यौला

अम्बाला,16 मई,2021
कोविड महामारी के समय भी लोगों द्वारा समाजसेवा के क्षेत्र में जो कार्य किए जा रहे हैं वह सराहनीय है। इसी कड़ी में कपड़ा मार्किट एसोसिएशन ने विशाल बत्रा की अध्यक्षता में 2 लाख 12 हजार रूपये की राशि चैक के रूप में विधायक असीम गोयल के माध्यम से मेरा आसमान संस्था को आज उनके निवास स्थान पर सौंपी। इस राशि का प्रयोग समाजसेवा के क्षेत्र के साथ-साथ अन्य जरूरी कार्यों के लिए किया जायेगा।
विधायक असीम गोयल ने कपड़ा मार्किट एसोसिएशन के प्रधान विशाल बत्रा, मोहन गोयल, डी.पी. बक्शी, सुनील जिंदल, राजन कांतरा, हैप्पी शर्मा, हरीश सपड़ा व अन्य पदाधिकारियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि लॉकडाउन के समय में जहां सभी काम-धंधे बंद हैं वहीं ऐसे समय में कपड़ा मार्किट एसोसिएशन ने समाजसेवा के नाते जो ललक व जजबा है उसके लिए वे उनका दिल की गहराईयों से आभार व्यक्त करते हैं और कोरोना महामारी के समय में लोगों की मदद के लिए जो कार्य करते हैं वह बेहद सराहनीय है जिसके लिए वे उन्हें सैल्यूट करते हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि बीते कल भी आढती ऐसोसिएशन ने भी अपने साथियों के साथ कोरोना महामारी के समय जरूरतमंद लोगों की सहायता की जा सके, इसके लिए मेरा आसमान संस्था को 1.50 लाख रूपये की राशि का चैक सौंपने का काम किया था। उन्होंने कहा कि अम्बाला दानदाताओं का शहर है, कोरोना की प्रथम लहर के दौरान भी गत वर्ष यहां के लोगों ने यहां से होकर अपने प्रदेश जा रहें प्रवासी श्रमिकों की सेवा करने के साथ-साथ जरूरतमन्द लोगों को राशन उपलब्ध करवाने में भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया था।
इसी प्रकार कोरोना की दूसरी वेव के दौरान भी यहां के लोग तथा संस्थाएं आगे बढक़र सहयोग कर रहे है और महाराणा प्रताप तथा भामाशाह ने जिस प्रकार से भारत को बचाया था, ठीक उसी प्रकार भामाशाह के रूप में ही यहां के दानदाता आगे आकर अपना भरपूर योगदान दे रहें हैं। उन्होनें कहा कि कोविड सैन्टर तथा बैड बढ़ाने है और इसके लिए अस्पताल में मशीनों की जरूरत है। जिसके लिए मेरा आसमान एनजीओ द्वारा एक मुहिम शुरू की गई है, जिसके अन्तर्गत मशीनें आदि एकत्रीकरण करने का कार्य किया जा रहा है। जिससे की सरकारी अस्पताल में और अधिक मशीने और मेडिकल उपकरण उपलब्ध करवाएं जा सकें और लोगों की स्वास्थ्य सुरक्षा हो पाए।
इस मौके पर रितेश गोयल, एडवोकेट संदीप सचदेवा, हितेष जैन, मनदीप राणा, संजीव गोयल टोनी, अर्पित अग्रवाल, विशाल गुप्ता, मोहन के साथ-साथ अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Spread the love