फरीदाबाद, 9 मई,2021 उन्होंने कहा कि सभी निजी अस्पताल सरकार द्वारा जारी रेट लिस्ट अपने अस्पताल में अवश्य लगाएं और आपदा की इस घड़ी में मरीजों को अच्छे से अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाएं। उपायुक्त यशपाल रविवार देर शाम को सभी इंसिडेंट कमांडर स्वास्थ्य अधिकारियों एवं आईएमए के प्रतिनिधियों से मीटिंग कर रहे थे। उपायुक्त यशपाल ने कहा कि आज हमारे सामने आपदा का समय है। चिकित्सा एक महान कार्य है और आज आपदा के समय में हमें सभी लोगों को मिलकर कोविड-19 से संक्रमित व्यक्तियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देनी है। उन्होंने सभी इंसिडेंट कमांडरों और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों सेहत तालमेल के साथ काम करने का आवाहन करते हुए कहा कि सभी मिलकर कोविड-19 पॉजिटिव लोगों की मदद में जुट जाएं। उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति कोविड-19 पॉजिटिव आता है उसकी कांटेक्ट ट्रेसिंग कर उसे होम आइसोलेशन से लेकर अस्पताल तक सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया करवाने हैं। उन्होंने मीटिंग में समीक्षा करते हुए कहा कि कुछ प्राइवेट लैब देरी से रिपोर्ट प्रस्तुत कर रही हैं। उन्होंने कहा कि कुछ लैब में कई दिन के बाद नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हो रही हैं। इससे गलत रिपोर्टिंग होती है और मरीजों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि अगर कोई भी गड़बड़ी करता है तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाए। मीटिंग में हुडा प्रशासक कृष्ण कुमार, एसडीएम बल्लभगढ़ अपराजिता, एसडीएम फरीदाबाद परमजीत चहल, एसडीएम बड़खल पंकज सेतिया, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त नवदीप नैन सहित सभी इंसीडेंट कमांडर व आईएमए की प्रतिनिधि मौजूद थे।