आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के पद के लिए 8 जुलाई तक करें आवेदन

news makahni
news makhani
साक्षात्कार 13 जुलाई को
मंडी, 18 जून,2021- मंडी जिला के सदर उपमंडल के तहत आंगनबाड़ी केंद्र दरम्याना-2 व तरयाम्बला में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा आंगनबाड़ी केंद्र दूदर व कासना में सहायिका के खाली पद भरने के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक पात्र महिला उम्मीदवार बाल विकास परियोजना अधिकारी सदर, मंडी के कार्यालय में 8 जुलाई, 2021 तक आवेदन कर सकती हैं। साक्षात्कार 13 जुलाई को प्रातः 10 बजे बाल विकास परियोजना अधिकारी सदर मंडी के कार्यालय में लिए जाएंगे।
यह जानकारी देते हुए बाल विकास परियोजना अधिकारी सदर धनी राम ने आग्रह किया कि उम्मीदवार आवेदन हेतु साधारण आवेदन पत्र के साथ समस्त प्रमाण पत्रों की सत्यापित छायाप्रतियां अवश्य लगाएं।
अनिवार्य योग्यताएं
उन्होंने कहा कि इन पदों के लिए वही महिला उम्मीदवार पात्र हैं जो संबंधित आंगनवाड़ी केंद्र के लाभान्वित सर्वे क्षेत्र में पहली जनवरी, 2021 को सामान्य रूप से रह रहे परिवार से संबंध रखती हों।
उम्मीदवार की आयु 21 वर्ष से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए । आंगनवाड़ी कार्यकता के लिए उम्मीदवार दस जमा दो व सहायिका के पद के लिए आठवीं पास अनिवार्य है। उम्मीदवार के परिवार की वार्षिक आय 35 हजार रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए तथा घर से कोई भी सदस्य सरकारी/अर्ध सरकारी नौकरी में न हो । इस बारे प्रमाणपत्र उपमण्डलाधिकारी या तहसीलदार द्वारा जारी किया होना आवश्यक है।
धनी राम ने बताया कि नियुक्ति में उच्च शैक्षणिक योग्यता, बाल सेविका, बालवाड़ी अध्यापिका, नर्सरी अध्यापिका, संबंधित पंचायत की सिलाई अध्यापिका, ईसीसीई केंद्र में शिशु पालिका के रूप में कार्य अनुभव को अधिमान दिया जाएगा।
स्टेट होम या बालिका आश्रम आश्रिता, अनाथ, तलाकशुदा, विधवा, विवाहिता महिला जिसका पति पिछले सात सालों से लापता हो, महिला जिसे उसके पति ने छोड़ दिया हो और वह अपने माता-पिता के साथ रह रही है को भी नियुक्ति में अधिमान दिया जाएगा। दिव्यांग (40 प्रतिशत से अधिक), एससी, एसटी, ओबीसी से सम्बन्धित उम्मीदवारों को भी प्राथमिकता दी जाएगी।
दो लड़कियों वाले परिवार से संबंध रखने वाली अविवाहित लड़कियों, विवाहित महिलाओं (जिनके घर में कोई लड़का पैदा न हुआ हो) को निर्धारित दिशा निर्देशों के अनुसार अंक द
Spread the love