आज 17 केन्द्रों पर 18 प्लस को लगाई जाएगी कोविड वैक्सीन

आज 17 केन्द्रों पर 18 प्लस को लगाई जाएगी कोविड वैक्सीन
ऊना, 4 सितंबर 2021 सीएमओ डाॅ रमन कुमार शर्मा ने बताया कि रविवार को 17 केन्द्रों पर 18 प्लस श्रेणी के लिए कोविड वैक्सीनेशन सत्र आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सीएचसी बसदेहड़ा, पीएचसी चलोला, एचएससी भड़ोलियां कलां, एचएससी सनोली, राधा स्वामी सत्संग घर ऊना (मलाहत रोड), पीएचसी पंजावर, सीएचसी दुलैहड़, रावमापा लोअर बढे़ड़ा, सीएचसी कुगड़त, पीएचसी कुठारबीत, सीएचसी हरोली, सीएचसी बीटन, जीएडी ईसपुर, पीएचसी बाथड़ी, सीएचसी भदसाली, पीएचसी सलोह व पीएचसी पालकवाह में 18 प्लस लाभार्थियों का टीकाकरण किया जाएगा।