सोलन दिनांक 21.05.2021
उपायुक्त सोलन केसी चमन ने आज यहां कोविड-19 प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए उपायुक्त कार्यालय में उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आतंकवाद विरोधी दिवस पर शपथ दिलाई। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गंाधी की पुण्य तिथि को देशभर में आंतकवाद विरोधी दिवस के रूप में आयोजित किया जाता है।
इस अवसर पर सहायक आयुक्त भानु गुप्ता, जिला राजस्व अधिकारी केशव राम, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी राजकुमार, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डाॅ. राजेन्द्र शर्मा सहित अन्य उपस्थित थे।
उपमण्डलाधिकारी सोलन अजय यादव ने भी इस अवसर पर अपने कार्यालय में उपस्थित कर्मचारियों को आतंकवाद विरोधी दिवस की शपथ दिलाई। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि आतंकवाद के विरूद्ध लड़ाई में यह दिवस हम सभी को कर्तव्य पालन की सीख देता है।