परमात्मा बिछड़ी रूह को चरणों में निवास दे और परिवार को दुख सहन करने का बल बख्शे -भगवंत मान
समूह पार्टी दुख की इस घड़ी में विधायक कुलवंत पंडोरी के साथ -हरपाल चीमा
चंडीगढ़, 24 मई,2021
आम आदमी पार्टी द्वारा महल कलां से विधायक कुलवंत सिंह पंडोरी की माता सरदारनी गुलाब कौर के देहांत पर गहरा दुख व्यक्त किया है। चंडीगढ़ पार्टी हेडक्वाटर से जारी बयान के द्वारा आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रधान और संगरूर से संसद मैंबर भगवंत सिंह मान और विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष हरपाल सिंह चीमा ने इस को परिवार और समाज के लिए न पूरा होने वाली कमी बताते परिवार के साथ दुख व्यक्त किया। अपने बयान में पार्टी नेताओं ने कहा कि दुख की इस घड़ी में आम आदमी पार्टी की समूह लीडरशिप और पंजाब इकाई विधायक कुलवंत पंडोरी के साथ है। उन्होंने अरदास की कि परमात्मा ऐसी पवित्र रूह को अपने चरणों में निवास दे और परिवार को इस दुख को सहन करने का बल दे।
नेताओं ने कहा कि माता गुलाब कौर बड़े ही अच्छे स्वभाव की मालिक थी और हमेशा समाज में विचर कर समाज की भलाई के लिए कार्य करने के लिए तत्पर रहते थे। उन्होंने कहा कि माता -पिता की कमी को कभी भी पूरा नहीं किया जा सकता। गौरतलब है कि माता गुलाब कौर पिछले काफ़ी दिनों से कोरोना की बीमारी से पीड़ित थे और आज मोगा के एक निजी अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली।