आम लोगों के स्वास्थ्य की जांच के लिए समिति गठित:कैप्टन मनोज कुमार

डीसी रोहतक कैप्टन मनोज कुमार

कोविड-19 के अलावा ग्रामीणों की होगी सामान्य स्वास्थ्य की जांच
मुनादी द्वारा लोगों को किया जा रहा है जागरूक
रोहतक, 12 मई,2021  उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने हरियाणा विलेजिज जनरल हैल्थ चैकअप स्कीम के क्रियान्वयन के लिए जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए समिति गठित की है, जिसमें सिविल सर्जन सदस्य सचिव होंगे। यह समिति योजना के प्रावधान के अनुसार कार्य करेगी तथा 12 घंटों में विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। रोहतक, महम व सांपला के उपमंडलाधीश तथा जिला में तैनात सभी खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी इस योजना के क्रियान्वयन की निगरानी करेंगे। वर्तमान कोविड परिदृश्य के मद्देनजर कोविड के लक्षणों की जांच एवं टी-थ्री पॉलिसी अर्थात टॉक, टेस्ट एवं ट्रीट अपनाना अनिवार्य हो गया है। लेकिन केवल कोविड महामारी की जांच करना ही काफी नहीं होगा बल्कि सभी ग्रामवासियों की सामान्य जांच करनी होगी। इसी के दृष्टिïगत इस समिति का गठन किया गया है।

Spread the love