आयुर्वेदिक पद्घति शारीरिक क्षमता और दक्षता बढ़ाने में निभाती है अहम भूमिका:असीम गोयल

अम्बाला,14 मई,2021  इम्यूनिटी को बढ़ाना है, कोरोना को भगाना है के तहत मेरा आसमान संस्था एवं आयुष विभाग के सौजन्य से विधायक असीम गोयल के प्रेम नगर स्थित निवास स्थान के बाहर आयुर्वेदिक काढ़ा कैम्प में आमजन इस शिविर का निरंतर लाभ लेते हुए काढ़ा का सेवन कर रहे हैं। यहां पर आयुष विभाग के डाक्टर व भाजपा पदाधिकारी यहां से गुजरने वाले लोगों को निरंतर इस काढ़े की विशेषता के बारे में भी जागरूक कर रहे हैं।
कोविड-19 के दृष्टिगत लोगों में इम्यूनिटी पावर बढ़ाने के मकसद से विधायक असीम गोयल ने मेरा आसमान संस्था व आयुष विभाग के माध्यम से इस शिविर का शुभारम्भ किया था और उन्होंने कहा था कि जब तक कोरोना का प्रभाव रहेेगा तब तक यह शिविर निरंतर जारी रहेगा। शिविर में मंडल प्रधान हितेष जैन व अन्य भाजपा पदाधिकारियों ने बताया कि नियमित रूप से यहां पर शिविर का आयोजन किया जा रहा है और लोग भी इस शिविर के माध्यम से काढ़े का सेवन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को यह भी बताया जा रहा है कि इस काढ़े के नियमित सेवन से शरीर चुस्त-दुरूस्त रहता है और शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है।
आयुष विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने की दिशा में हर कोई अपने तरीके से लगा हुआ है ताकि इस महामारी को हराने का काम किया जा सके। आयुर्वेदिक पद्धति का प्रयोग करके शरीर को अनावश्यक बीमारियों से बचाया जा सकता है तथा इम्यूनिटी पावर को भी बढ़ाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि शुरू से ही विभाग द्वारा लोगों को जागरूक करते हुए गिलाए वटी, अनु तेल, आयुष काढ़ा लोगों को उपलब्ध करवाते हुए इस काढ़े को बनाने बारे भी जानकारी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि यह काढ़ा घर में रखी यानि रसोई में उपलब्ध चीजों के माध्यम से तैयार की जा सकती है। आयुर्वेदिक पद्धति के नाते काढ़ा हमारी इम्यूनिटी पावर को बढ़ाता है। इसकी एक डोज रोज लेने से शरीर काफी हद तक तंदुरूस्त रहेगा। इस मौके पर अनिल गुप्ता, अर्जुन सिंह, हरप्रीत भल्ला, सुरेश सहोता, विवेक मित्तल मौजूद रहे।

Spread the love