आयुषमान सरबत सेहत बीमा योजना के अंतर्गत होमी भाभा कैंसर अस्पताल में 5 लाख रुपए तक का नकदी रहित इलाज करवा सकेंगे कैंसर रोगी

कैबिनेट मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू और विजय इंदर सिंगला ने कैंसर पीडि़तों को सौंपे रजिस्ट्रेशन पत्र
सिविल अस्पताल का होगा नवीनीकरण, अत्याधुनिक इलाज तकनीकें होंगी उपलब्ध
भवानीगढ़ में ट्रॉमा सैंटर लाने के लिए केंद्र सरकार के साथ रखा जा रहा है सम्पर्क
जि़ला अस्पताल को सरकारी मैडीकल कॉलेज का दर्जा दिलाने के लिए केस भारत सरकार को भेजा जायेगा-विजय इंदर सिंगला
संगरूर को मैडीकल हब्ब के तौर पर विकसित करने के लिए सार्थक कदम उठाए जा रहे हैं-सिंगला
चंडीगढ़/संगरूर, 9 मार्च:
पंजाब सरकार द्वारा आयुषमान सरबत सेहत बीमा योजना के दायरे को और बढ़ाते हुए होमी भाभा कैंसर अस्पताल को भी इमपैनलड अस्पतालों की सूची में शामिल कर दिया गया है जिससे अब इस योजना के अंतर्गत रजिस्टर्ड कैंसर पीडि़तों को पाँच लाख रुपए तक के नकदी रहित इलाज की मुफ़्त सुविधा मिल सकेगी। यह खुलासा पंजाब के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री बलबीर सिंह सिद्धू ने आज होमी भाभा कैंसर अस्पताल में कैबिनेट मंत्री श्री विजय इंदर सिंगला और अस्पताल के प्रोजैक्ट कोआर्डीनेटर डॉ. अम्बूमनी की मौजुदगी में इस योजना के अंतर्गत रजिस्टर्ड हुए मरीज़ों को रजिस्ट्रेशन पत्र जारी करते हुए किया। श्री सिद्धू ने कहा कि सरबत सेहत बीमा योजना के अंतर्गत 45 लाख से अधिक लोगों को ई-कार्ड जारी किये जा चुके हैं।
स्वास्थ्य मंत्री श्री सिद्धू ने कैबिनेट मंत्री श्री विजय इंदर सिंगला द्वारा संगरूर को मैडीकल सेवाओं के क्षेत्र में अग्रणी बनाने के लिए किये जा रहे प्रयासों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरिन्दर सिंह की दूरदर्शी सोच और श्री सिंगला के सार्थक यत्नों के स्वरूप संगरूर मैडीकल हब्ब के तौर पर विकसित हो रहा है और आने वाले समय में सिविल अस्पताल संगरूर की इमारत का भी नवीनीकरण करके इसको अत्याधुनिक इलाज तकनीकों के साथ अपग्रेड किया जायेगा। उन्होंने कहा कि अस्पताल में आने वाले मरीज़ों के लिए सुविधाओं का विस्तार भी किया जायेगा और लोगों की ज़रूरत को पूरा करने के लिए पी.पी.पी. मॉडल के आधार पर जि़ला अस्पतालों में सी.टी. स्कैन, एम.आर.आई, कैथ लैब के अलावा अन्य एडवांस टैस्ट उपलब्ध करवाए जाएंगे।
पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि भवानीगढ़ में ट्रॉमा सैंटर बनवाने सम्बन्धी केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित नियमों के मुताबिक प्रक्रिया प्रगति अधीन है और श्री विजय इंदर सिंगला द्वारा इस सम्बन्धी लगातार केंद्र सरकार के साथ संबंध रखा जा रहा है और जल्द ही इसके सार्थक नतीजे सामने आएंगे। उन्होंने बताया कि भवानीगढ़ अस्पताल को प्राइमरी हैल्थ सैंटर से अपग्रेड करके सब डिविजऩल अस्पताल का दर्जा दे दिया गया है और अस्पतालों में पेश सफ़ाई, फर्नीचर, स्टाफ आदि की कमियों को प्राथमिकता के आधार पर दूर करने के आदेश दिए गए हैं।
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री श्री विजय इंदर सिंगला ने इलाका निवासियों को स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करवाने के लिए पंजाब सरकार के दिशा-निर्देशों अधीन स्वास्थ्य मंत्री द्वारा विशेष कदम उठाए जाने पर धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा सिविल अस्पताल को अपग्रेड करके मैडीकल कॉलेज का दर्जा दिलाने के लिए प्रपोज़ल तैयार किया गया है जो मंजूरी के लिए भारत सरकार के पास भेजा जायेगा और अगर इस सम्बन्धी मंज़ूरी मिल गई तो आने वाले समय में संगरूर मैडीकल हब्ब के तौर पर राज्य भर में से अग्रणी जि़ला होगा। श्री सिंगला ने बताया कि पी.जी.आई. के सैटेलाइट केंद्र में पिछले दो सालों से ओ.पी.डी. सफलतापूर्वक चल रही है और जल्द ही यह अस्पताल भी शुरू हो जायेगा। श्री सिंगला ने कहा कि कैंसर अस्पताल को आयुषमान सरबत सेहत बीमा योजना के साथ जोड़े जाने पर अब कैंसर के रोगी को 5 लाख रुपए तक की नगदी रहित इलाज सुविधा हासिल हो सकेगी।
इस मौके पर अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर राजेश त्रिपाठी, चेयरमैन इम्प्रूवमैंट ट्रस्ट नरेश गाबा, सीनियर नेता महेश कुमार मेशी समेत अन्य नेता और अधिकारी भी उपस्थित थे।
Spread the love