चरखी दादरी, 21 मई,2021 मरीजों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुष विभाग द्वारा लगभग 2200 किट आंबटित की जा चुकी है।
जिला आयुष अधिकारी डॉ. देवेन्द्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि उपायुक्त के निर्देशानुसार जिला में लोगों को कोरोना संबंधी बचाव उपायों के बारे में जागरूक करने के साथ-साथ इम्युनिटि किट भी बांटी जा रही हैं। आयुष विभाग द्वारा कोरोना से बचाव के लिए लोगों को आयुर्वेदिक काढा और दिन में तीन से चार बार गर्म पानी पीने व भाप लेने की सलाह दी जा रही है। लोगों को व्यायाम व प्रणायाम करने के लिए भी जागरूक किया जा रहा है। जिसका असर अब शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में नजर आने लगा है। लोगों ने अपने घर पर ही सुबह-शाम प्रणायाम करना शुरू कर दिया है। डॉ. शर्मा ने बताया कि ग्रामीणों को वैश्विक महामारी की चैन को तोडऩे के लिए अपने घरों पर ही रहने के लिए भी जागरूक किया जा रहा है। किसी जरूरी कार्य के लिए ही घर से बाहर निकले तथा अपने मुंह पर फेस मास्क लगाए, सोशल डिस्टेंस बनाए रखे तथा बार-बार अपने हाथों को साबुन से धोए तथा सैनेटाईजर का प्रयोग करेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।