हमीरपुर 07 मई। आरटी-पीसीआर टैस्ट में जिला के 214 और लोग कोरोना पाॅजीटिव पाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. आरके अग्निहोत्री ने बताया कि इन सभी लोगों के सैंपल 4 मई को लिए गए थे और इनकी रिपोर्ट शुक्रवार सुबह प्राप्त हुई है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि बड़सर उपमंडल के गांव कसवाड़ में 15 लोग, हमीरपुर के निकटवर्ती गांव घरयाणा ब्राहमणा में 14, धमांदर में 11, बडैहर में 7 और टिप्पर क्षेत्र के गांव भरेड़ी में 6 लोग पाॅजीटिव पाए गए हैं। पैरवीं क्षेत्र के गांव घुमारवीं, बड़ाग्रां, सठवीं और गांव धनपुर में 5-5 लोगों, कुनहणी, ननावां, जाहू क्षेत्र के गांव कांगू घट्टी, लाहड़, नादौन, बजरोल क्षेत्र के गांव महेशक्वाल, स्वालवा और वार्ड नंबर-8 हमीरपुर में 3-3 लोगों की रिपोर्ट पाॅजीटिव आई है।
कसवाड़ क्षेत्र के गांव दुलेहडा, कलौहण, गारली, मैहरे, बरनी, गांव बरछवाड़, भोटी, सम्मू, भौगट, नालटी क्षेत्र के गांव हार, बकारटी, रटेड़ा, वार्ड नंबर-3 नादौन, बजरोल क्षेत्र के गांव ठोलू, चमनेड क्षेत्र के गांव जुई, बजवाल, खियाह, भीड़ा, वार्ड नंबर-3 हमीरपुर, अणु कलां, गोपालनगर और दोसड़का में 2-2 लोग संक्रमित निकले हैं।
गांव बड़सर, करसाई, हरसौर, महारल, बग्गी भकरेड़ी, भदरूं, डिडवीं टिक्कर, चलाली, जजरी, बलियाह क्षेत्र के गांव घुमारवीं, पथलियार, सम्माण, सकरोह, उसनार कलां, भलट, देसन, चकमोह, पट्टा क्षेत्र के गांव द्रुहन, बधानी, भुक्कड़ क्षेत्र के गांव बजौरा, खुतरवीं, बगवाड़ा क्षेत्र के गांव दोरीं, मनोह, धमरोल क्षेत्र के गांव बगवाड़, जडोह, गरसाहड़, अमरोह, लहड़ा, धनेड, कमलाह, हार, बारंडा, दोरवीं, हटली, घलूं, बदला, दुधाना लोहियां, नारा जियाणा, भदरूं, लाहड़ क्षेत्र के गांव हार, अमलैहड़ू, तुरांगल, प्लासी, बेला, जलाड़ी क्षेत्र के गांव कोटला, बैरी, मिहारपुर, जंगल, भेरडा, नाड़सीं, मंडी जिले के गांव देवगढ़, खियाह क्षेत्र के गांव भढू, ठाणा दरोगण, भान, सेर, मसेरडू, विकासनगर हमीरपुर, हीरानगर, एनआईटी परिसर, सासन, धरस्वाड़ी, अणु, साई, भीड़ा क्षेत्र के गांव डबसाई, कोलहारी, परनाली, खियाह क्षेत्र के गांव रोपा और गोपालनगर पक्का भरो में एक-एक पाॅजीटिव मामला सामने आया है। इनके अलावा बड़सर उपमंडल के एक व्यक्ति और सुजानपुर की एक महिला की रिपोर्ट भी पाॅजीटिव आई है।