ऑक्सीजन के 702 बेड को किया गया अधिकृत
106 नॉन ऑक्सीजन बेड भी किए अधिकृत
रोहतक, 12 मई ,2021 उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने कहा है कि जिला के सभी कोविड-19 अस्पतालों को उनकी आवश्यकता अनुसार ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। आज दोपहर तक की स्थिति के बारे में उन्होंने बताया कि दोपहर तक विभिन्न अस्पतालों में 93 ऑक्सीजन बेड खाली थे। उन्होंने बताया कि विभिन्न कोरोना अस्पतालों में 702 ऑक्सीजन बेड अधिकृत किए गए हैं। इनमें से 609 पर मरीजों का उपचार चल रहा था। इसी प्रकार विभिन्न अस्पतालों में 70 नोन ऑक्सीजन बेड खाली थे, जबकि 106 नॉन ऑक्सीजन बेड को अधिकृत किया गया है। उन्होंने बताया कि 36 पर मरीजों का उपचार चल रहा था।
वेंटिलेटर की स्थिति के बारे में उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने बताया कि 192 वेंटिलेटर विभिन्न कोरोना अस्पतालों में अधिकृत किए गए हैं, जिनमें से 179 पर मरीजों का उपचार दोपहर तक चल रहा था। कैप्टन मनोज कुमार ने बताया कि विभिन्न कोरोना अस्पतालों में आईसीयू के 339 बेड अधिकृत किए गए हैं, जिनमें से 388 पर मरीजों का उपचार चल रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि कोविड-19 के विभिन्न सरकारी व निजी अस्पतालों में कुल 973 बेड अधिकृत किए गए हैं। कैप्टन मनोज कुमार ने बताया कि जिला के विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी कोविड-19 अस्पतालों में मरीजों के लिए ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध है।
उन्होंने बताया कि इन अस्पतालों में ह्रदय नीलायम हर्ट, लंग एंड वास्कुलर इंस्टीट्यूट, सीएचसी कलानौर, ऑस्कर सुपर स्पेशलिटी ट्रॉमा सेंटर, एआरएस होलीहर्ट एडवांस कार्डियक केयर एंड रिसर्च सेंटर, पीजीआईएमएस रोहतक, सीएचसी किलोई, ऑक्सीजन हॉस्पिटल, सांघी नर्सिंग होम रोहतक, न्यूरो सेंटर सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, सिविल हॉस्पिटल रोहतक, नोबल हर्ट सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, कायनोस हॉस्पिटल, शिवम लिवर एंड गैस्ट्रो सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, सीएचसी महम, सीएचसी काहनौर, मानसरोवर हॉस्पिटल, सीएचसी मदीना, सीएचसी चिड़ी, सनफ्लैग ग्लोबल हॉस्पिटल, पॉजिटरोन हॉस्पिटल व प्रगति हॉस्पिटल शामिल है। उन्होंने बताया कि यह आंकड़े आज दोपहर तक के हैं। उन्होंने कहा कि मरीजों के दाखिले व छुट्ïटी के अनुसार आंकड़े बदलते रहते है।