ई- हिम भूमि पोर्टल पर ऑनलाइन किया जा रहा है समस्त अभिलेख – नायब तहसीलदार

चंबा ,10 मई,2021 उप तहसील धरवाला के नायब तहसीलदार हंसराज ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि डिजिटल इंडिया के अधीन उप तहसील कार्यालय धरवाला से संबंधित समस्त अभिलेख लोकल सर्वर से ई- हिम भूमि पोर्टल पर ऑनलाइन किया जा रहा है जिस कारण 10 मई से एक सप्ताह के लिए राजस्व विभाग से संबंधित सभी कार्य जैसे पंजीकरण, इंतकाल अपडेशन ,नकल जमाबंदी आदि कार्य बाधित रहेंगे ।
उन्होंने आम जनता से आग्रह किया कि कार्य संपन्न होने तक विभाग का सहयोग करें । जिससे उप तहसील धरवाला का समस्त अभिलेख लोगो की सुविधा के लिए ऑनलाइन हो सके।
Spread the love