शिमला 15 जून,2021- उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आज रामपुर प्रवास कर शिगंला मैं बनने जा रहे हेलीपोर्ट का निरीक्षण किया उन्होंने बद्राश मैं बन रहे गौ सदन का भी जायजा लिया।
उन्होंने अधिकारियों को इन दोनों निर्माण कार्य के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि अभिलंब इन कार्यों की पूर्ति के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास करें l
उल्लेखनीय है कि गौ सदन के निर्माण से रामपुर व साथ लगते क्षेत्रों में आवारा पशु की समस्या से निजात मिलेगी यह गांव सदन 140 गायों की क्षमता के लिए निर्मित किया जा रहा है। उन्होंने वीडियो कार्यालय नारकंडा के निर्माण कार्य का भी जायजा लिया तथा अधिकारियों को इसके शीघ्र निर्माण के निर्देश दिए।
कल रामपुर क्षेत्र में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति के संबंध में उपायुक्त अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और प्रगति का जायजा लेंगे इस अवसर पर उप मंडल अधिकारी रामपुर सुरेंद्र मोहन उप मंडल अधिकारी कुमार सेन गुनजीत चीमा वअन्य विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे