चरखी दादरी, 11 मई,2021 जिला आपदा प्रबंधन समिति के चेयरमैन एवं उपायुक्त राजेश जोगपाल ने मंगलवार को कोविड मरीजों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना और चिकित्सकों को रोगियों की देखभाल करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उपायुक्त राजेश जोगपाल ने दादरी एमएलआर कोविड अस्पताल एवं स्थानीय नागरिक अस्पताल में कोरोना मरीजों के लिए बनाए गए वार्ड का निरीक्षण किया और पीपीई किट पहनकर मरीजों से मुलाकात की। इस दौरान उपायुक्त ने कोरोना मरीजों से बातचीत कर उनका हौंसला बढ़ाया और कहा कि वे धैर्य से इस बीमारी का सामना करें। दादरी में कोविड रोगियों के लिए प्रशासन ने सरकार और स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से उपचार का बेहतर इंतजाम किया हुआ है। यहां अस्पतालों में रोगियों के लिए आईसीयू बेड व वेंटिलेटर की व्यवस्था की हुई है। पिछले एक माह के दौरान दादरी जिला में चिकित्सा सेवाओं का व्यापक विस्तार किया गया है। ऑक्सीजन आपूर्ति का यहां पर्याप्त प्रबंध किया गया है तथा दवाईयों की भी कोई कमी नहीं है।
उपायुक्त ने कोरोना मरीजों के ईलाज के लिए बनाए गए एमएलआर अस्पताल में ऑक्सीजन आपूर्ति, बिजली व पेयजल आपूर्ति, भोजन आदि के लिए चिकित्सकों को दिशा-निर्देश दिए। इसके बाद उपायुक्त ने नागरिक अस्पताल के आईसीयू वार्ड का दौरा किया और यहां दो नए फिजिशियन व एनेस्थीसिया के चिकित्सकों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि फिजिशियन के आने से दादरी में कोविड के गंभीर रोगियों को वेंटिलेटर की सेवाएं सुचारू रूप से मिल सकेंगी। उपायुक्त ने रोहतक पीजीआई से आए एमबीबीएस के छात्रों से भी मुलाकात कर उनको रोगियों की सेवा-सुश्रुषा के बारे में निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि इस समय आम जनता की निगाह प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की ओर ही है। ऐसे में हमारा फर्ज है कि हम लोगों की सेवा कर उन्हें इस तकलीफ से बाहर निकालें।
श्री राजेश जोगपाल ने कहा कि दादरी जिला में कोविड रोगियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इसीलिए सरकार ने 17 मई तक लॉकडाऊन की अवधि बढ़ा दी है। आम नागरिकों को चाहिए कि वे अपने घरों से बाहर नहीं निकलें और संक्रमण को फैलने से बचाएं। हमें एक-दूसरे से दूर रहकर इस बीमारी के प्रसार को रोकना है। उन्होंने कहा कि प्रशासन सरकारी व निजी संस्थानों में चिकित्सा सेवाओं पर निरंतर निगरानी रखे हुए है।