उपायुक्त यशपाल ने कहा कि कोविड-19 के बढे मामलों के बाद प्रबंधन को लेकर जिला की टीम ने बेहतरीन कार्य किया है:

फरीदाबाद 17 मई,2021  उन्होंने बताया कि अब मामले लगातार कम हो रहे हैं लेकिन हमें पूरी तरह से सचेत रहना है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी व्यवस्था में और कांटेक्ट ट्रेसिंग में कोई भी ढील ना बरतें ताकि प्रत्येक पॉजिटिव मामले को गंभीरता से लेकर कार्रवाई की जा सके। उपायुक्त यशपाल सोमवार शाम को जिला के सभी इंसिडेंट कमांडरों वे अधिकारियों के साथ दैनिक समीक्षा मीटिंग में निर्देश दे रहे थे। उपायुक्त ने कहा कि अब हमें गांव की तरफ भी ज्यादा फोकस करना है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक गांव में टेस्टिंग की संख्या बढ़ा दें और डाटा एंट्री भी वहीं पर करें। उपायुक्त ने कहा कि गांव में जो भी मामले आते हैं उन्हें तुरंत आइसोलेट करें और अगर आवश्यकता है तो अस्पताल की सुविधा भी दें। उन्होंने बताया कि जिला के 50 गांव में आइसोलेशन सेंटर स्थापित कर दिए गए हैं। जिला में प्राइवेट लाइफ टेस्टिंग को लेकर उन्होंने एक बार फिर से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। इस पर सीएमओ रणदीप सिंह पुनिया ने कहा कि जिन लैब में सैंपल रिपोर्ट देरी से दी है उन सभी को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि ऐसी कुछ लैब के खिलाफ कानूनी कार्रवाई पर भी विचार किया जा रहा है। इस पर उपायुक्त ने कहा कि हमारा उद्देश्य समय से कोविड-19 पॉजिटिव व्यक्ति को ट्रेस करना है। उन्होंने कहा कि जो भी कानून के खिलाफ कार्य करता है उसके खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि सभी सरकारी लैब में भी यह सुनिश्चित करें कि 24 घंटे के अंदर टेस्ट रिपोर्ट अवश्य आ जाए। मीटिंग में सभी इंसिडेंट कमांडरों ने अपने अपने क्षेत्र की रिपोर्ट भी प्रस्तुत की। मीटिंग में हुडा प्रशासक कृष्ण कुमार, एसडीएम बल्लभगढ़ अपराजिता, एसडीएम फरीदाबाद परमजीत चहल, एसडीएम बड़खल पंकज सेतिया, सीएमओ रणदीप सिंह पुनिया, सहित सभी इंसिडेंट कमांडर व अधिकारी मौजूद थे।

Spread the love