उपायुक्त राजेश जोगपाल के निर्देशानुसार दादरी जिले में 47 गांवों में आइसोलेशन सैंटर बनाए गए हैं

चरखी दादरी, 21 मई,2021 जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कंवर दमन ने बताया कि उपायुक्त श्री जोगपाल के निर्देशाानुसार कोरोना की रोकथाम और लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिला के 47 गांव में आइसोलेशन सेंटर बनाए गए हैं तथा उनमें 953 बेड की व्यवस्था कर दी गई है।
जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी ने शुक्रवार को दादरी, झोझू व बाढड़ा खंड के गांवों में बनाए गए आइसोलेशन सैंटरों का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि जिला में कोविड मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए उपायुक्त ने पंचायत विभाग के अधिकारियों को ग्रामस्तर पर सार्वजनिक भवनों में कोविड मरीजों के ठहरने के लिए आइसोलेशन सैंटर बनाने के निर्देश दिए थे। जिला के 47 गांवों में ये सैंटर बनाए गए हैं और इनमें सभी मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाई गई हैं। दादरी खंड के गांव अटेला कलां, छपार, मौड़ी, घसौला, सारंगपुर, डोहकी, बलकरा, मोरवाला, ढाणी फौगाट व महराणा में ये सैंटर बनाए गए हैं। खंड बौंद के गांव अचीना, बौंदकलां, बौंद खुर्द, भागेश्वरी, सांवड़, सांजरवास, रानीला, मिसरी, झिंझर व उण में आइसोलेशन सैंटर बनाए हैं। खंड झोझू के गांव माई कलां, झोझू कलां, कलियाणा, डाढी बाना, चिडिया, टोडीनगर, दगडौली, जावा, झोझू खुर्द, बधवाना, कादमा और बडराई के सामुदायिक भवनों में ये सैंटर बना दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि खंड बाढड़ा के गांव बेरला, काकड़ौली हुकमी, बधवाना, आर्यनगर, खोरडा, भांडवा, कारी आदू, जेवली, डालावास, निमड़ बडेसरा, नांधा, डोहका हरिया, कारी मोद, कारी तोखा व पचगांव में ये सैंटर बनाए गए हैं। इन सभी सैंटरों पर बिजली, पेयजल, भोजन, सैनेटाइजर, मास्क, बेड, साफ-सफाई, शौचालय आदि की सुविधा मुहैया करवाई गई हैं। गांवों में आइसोलेशन सैंटर बनाने का मकसद है कि जो कोविड रोगी अपने घर पर एकांतवास में नहीं रह सकते, उनको यहां पर ठहराया जाएगा। इसके अलावा गांव में कोविड मरीज को किसी अस्पताल में बेड नहीं मिले तो उनका यहां उपचार करवाया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि ये सभी आइसोलेशन सैंटर गांवों के सामुदायिक भवन, स्कूल, चौपाल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन आदि में बनाए गए हैं। इनमें स्वास्थ्य विभाग की टीमें कोविड रोगियों का उपचार करेंगी और उन्हें नियमित रूप से दवाईयां इत्यादि आवश्यक सामग्री प्रदान की जाएंगी। उन्होंने बताया कि सैंटरों में कोविड मरीज की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए जरूरी प्रबंध किए गए हैं।

Spread the love