ऊना जिला में 18 प्लस आयु वर्ग के 1572 व्यक्तियों का हुआ कोविड वैक्सीनेशन

ऊना, 27 मई,2021 – जिला के 14 विभिन्न स्थानों पर आज 18 से 44 आयु वर्ग के 1572 लोगों की कोविड वैक्सीनेशन की गई। यह जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ रमन कुमार शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि जिला ऊना में वैक्सिनेशन का अभियान प्रभावी ढंग से संचालित किया जा रहा है जिसके अगले चरण में जिला ऊना में 18 प्लस आयुवर्ग के लिए 31 मई को 13 संस्थानों में वैक्सीनेशन का टीकाकरण होगा। जिसमें अम्ब चिकित्सा खंड राधा स्वामी सत्संग भवन, सिविल अस्पताल चिंतपूर्णी, सीएचसी धुसाड़ा, हरोली चिकित्सा खंड में पीएचसी बढेड़ा, जीएडी ईसपुर, सिविल अस्पताल हरोली, गगरेट चिकित्सा खंड में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अम्बोटा, जीडीसी दौलतपुर चैक, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भंजाल, थानाकलां चिकित्सा खंड के अन्तर्गत सिविल अस्पताल बंगाणा, बसदेहड़ा चिकित्सा खंड में राजकीय प्राथमिक पाठशाला बसदेहड़ा, राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला संतोषगढ़, उप-केन्द्र बसाल में कोविड वैक्सीन का टीका लगेगा। इसके लिए 29 मई को 2ः30 बजे आॅनलाइन बुकिंग स्लाॅट खोले जाएंगे।