एकात्मता की प्रतिमा का निर्माण समाज की सहभागिता से हो
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि आचार्य शंकर की प्रतिमा, शंकर संग्रहालय और अंतर्राष्ट्रीय अद्वैत वेदान्त संस्थान की स्थापना में समाज को सहभागी बनाया जाय। आचार्य शंकर की एकात्मता की प्रतिमा (स्टैच्यू आफ वननैस) के लिये एकात्म यात्रा, धातु संरक्षण अभियान चलाया गया था। उसी प्रकार गाँवों, पंचायतों से लेकर विदेशों तक में सहयोग के लिए अभियान चलाया जाए। संत समाज ही इस अभियान का नेतृत्व करे। अद्वैत का विचार व्यक्ति के अंतरद्वंद से लेकर विश्व के कई मतभेदों को समाप्त कर सकता है। अत: आचार्य शंकर और अद्वैत के विचार से अधिक से अधिक व्यक्तियों को जोड़ने के लिए सभी आवश्यक प्रयास किये जायें। मुख्यमंत्री श्री चौहान मंत्रालय में आचार्य शंकर सांस्कृतिक एकता न्यास की बैठक को संबोधित कर रहे थे। संस्कृति, आध्यात्म एवं पर्यटन मंत्री सुश्री ऊषा ठाकुर, प्रमुख सचिव पर्यटन, संस्कृति तथा जनसंपर्क श्री शिवशेखर शुक्ला, प्रमुख सचिव लोक निर्माण श्री नीरज मंडलोई सहित भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के प्रतिनिधि तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।