कैथल, 21 मई,2021 कोविड-19 के दृष्टिïगत जिला में ऑक्सीजन आपूर्ति को लेकर एचसीएच अधिकारी सतिंद्र सिवाच तथा आरटीए सत्यवान सिंह मान को नोडल अधिकारी बनाया गया है। उन्होंने इस व्यवस्था के समूचित संचालन के लिए संयुक्त रूप से संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने रोडवेज के अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऑक्सीजन को भरवाने के लिए व भरे हुए सिलेंडर को लोडिंग या अनलोडिंग के समय अगर कोई सिलेंडर क्षतिग्रस्त हो जाता है, तो उसे तुरंत ठीक करवाना सुनिश्चित करें। ऑक्सीजन गैस सिलेंडरों का 24 घंटों के लिए खपत तथा रिजर्व कोटा की रिपोर्ट प्रतिदिन भिजवाना सुनिश्चित करें। ऑक्सीजन सिलेंडर के वेयर हाउस में सीसीटीवी कैमरे व अन्य सभी इंतजाम पूरे होने चाहिए। जिन गाडिय़ों में ऑक्सीजन सिलेंडर आते व जाते हैं, उन गाडिय़ों को निरंतर सैनेटाईज करें। इसके साथ-साथ सभी सिलेंडरों को नियमित रूप से सैनेटाईज करते रहें।
इस मौके पर पीएमओ रेनू चावला, कार्यकारी अभियंता बनारसी दास, अरविंद, डॉ. रजत, विवेक कुमार, डॉ. मंगल सिंह, अजय कुमार, शमशेर सिंह, सुरेंद्र मोर मौजूद रहे।