एडीआर सैंटर में दूसरे दिन 864 व्यक्तियों का किया गया टीकाकरण : दानिश गुप्ता

कैथल, 12 मई,2021 जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला एवं सत्र न्यायधीश नरेश कत्याल के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण वैकल्पिक विवाद समाधान केन्द्र (एडीआरसेंटर) में कोविड टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी दानिश गुप्ता ने कि स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से आयोजित किए गये इस शिविर में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डॉ. विपुल सिंघानिया के नेतृत्व में टीकाकरण किया। टीकाकरण के समय उपस्थित लोगों को कोरोना से बचाव के विभिन्न उपाय भी बताए गये और उपस्थित सभी लोगों को मास्क वितरित किए। इस शिविर में जिला कोर्ट के कर्मचारी, अधिवक्तागण और आमजन सहित 864 लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण किया गया। इस मौके पर जिला बार एसोसियशन के प्रधान नफे सिंह बेरवाल, सचिव मुनीष राठी व अधिवक्तागण मौजूद रहे। वैकल्पिक विवाद समाधान केन्द्र के सभागार में इस टीकाकरण के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्घारा व्यापक प्रबंध किए गये थे।

Spread the love