बिलासपुर 2 जून,2021- प्रो0 डाॅ. रूपाली पारलेवार एम्स बिलासपुर ने जानकारी देते हुए बताया कि एम्स बिलासपुर परिसर में कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण का पहला सत्र सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। उन्होंने बताया कि पूरी गतिविधि का प्रबंधन एम्स की टीम द्वारा किया गया।
उन्होंने बताया कि 45 वर्ष और इससे अधिक आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण किया गया जिसमें पहली डोज के 84 दिनों (12 सप्ताह) के अंतराल के बाद दूसरी डोज के लिए पात्र फ्रंटालाईन वर्कर और स्वास्थ्य देखभाल कार्यकर्ता जिनके पास सक्षम प्राधिकारी से जारी किए गए प्रमाणपत्र के आधार पर टीकाकरण किया गया।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में एम्स में प्रत्येक बुधवार को टीकाकरण आयोजित किया जा रहा है। निकट भविष्य में टीकाकरण सेवाओं का विस्तार भी किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक लोगों को टीकाकरण का लाभ मिल सके।