जानी विभिन्न विकास कार्योैं की प्रगति
उदयपुर, 18 अगस्त/जिला कलक्टर चेतन देवड़ा बुधवार को जिले के गोगुन्दा उपखण्ड क्षेत्र के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने विभिन्न सरकारी कार्यालयों को निरीक्षण करते हुए जानकारी ली।
कलक्टर देवड़ा ने गोगुंदा के उपखण्ड कार्यालय, तहसीलदार, विकास अधिकारी कार्यालय व पुलिस थाने का निरीक्षण किया। उन्होंने इस दौरान योजनाओं और सरकारी कार्यक्रमों की प्रगति, योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति का जायजा लेते हुए विभिन्न दस्तावेजों एवं संधारित रिकॉर्ड को देखा।
निरीक्षण दौरान कलक्टर ने सभी कार्यालयों की अलग-अलग शाखाआंे में जाकर कार्मिकों से वन-टू-वन संबंधित कार्य की प्रगति के बारे में जानकारी लेते हुए लम्बित कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये गए। तहसील कार्यालय के एलआरसी शाखा में लंबित म्यूटेशन की संख्या ज्यादा होने को कलक्टर ने गंभीरता से लिया और तहसीलदार को इनके शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए। इस मौके पर कलक्टर ने वनाधिकार पत्रों के बकाया प्रकरणों, घर-घर औषधि योजना के तहत पौध-वितरण की प्रगति, खाद्य सुरक्षा योजना की अपीलों की प्रगति पर चर्चा की।
इस दौरान उपखंड अधिकारी नीलम लखारा, विकास अधिकारी जितेन्द्रसिंह राजावत, तहसीलदार सहित विभिन्न अधिकारियों ने कलक्टर को विभागीय प्रगति और लोककल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के बारे में अवगत कराया। इस दौरान उन्होंने पुलिस थाने का भी दौरा किया और यहां पर दर्ज आपराधिक प्रकरणों के बारे में जानकारी लेते हुए क्षेत्र में कानून-व्यवस्था की स्थिति के बारे में पूछा।