— शहर में बना ऑक्सीजन बफर, कोविड रोगियों को दे रहा जिंदगी
—- जिला पठानकोट, जिला गुरदासपुर और एम. एच पठानकोट को ऑक्सीजन की निरंतर की जा रही सप्लाई
—- 24 घंटे दिन और रात ऑक्सीजन प्रबंधन टीमों द्वारा प्रदान की जा रही बेहतर सेवाएं
पठानकोट: 19 मई, 2021:- () कोरोना महामारी की दूसरी लहर के कारण निर्देशों का पालन नहीं करने वाले कई लोग करोना पॉजिटिव हो रहे हैं और जिला प्रशासन ने करोना वायरस पर विजय पाने के लिए हर संभव व्यवस्था की है. जिसमें से फिलहाल करोना पॉजिटिव को ऑक्सीजन उपलब्ध कराना है, जिसके लिए जिला प्रशासन की ओर से सभी जरूरी इंतजाम किए गए हैं। यह जानकारी स. गुरसिमरन सिंह ढिल्लों एसडीएम पठानकोट ने दी। वर्णनीय है कि कि श्री संयम अग्रवाल, उपायुक्त, पठानकोट ने एसडीएम को ऑक्सीजन उपलब्ध कराने और सभी रखरखाव के एसडीएम पठानकोट को जिला नोडल अधिकारी के पद पर तैनात किया गया है और उनके संरक्षण में वर्तमान में जिला पठानकोट में ऑक्सीजन की कमी नहीं है। इसके अतिरिक्त पठानकोट जिला गुरदासपुर जिले और एम.एच. पठानकोट में ऑक्सीजन की आपूर्ति भी कर रहा है।
ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना। श्री गुरसिमरन सिंह ढिल्लों ने बताया कि जिला पठानकोट में उन्होंने जिला प्रशासनिक परिसर पठानकोट में मोबाइल नंबर 90566-83166 से कंट्रोल रूम स्थापित किया है. उन्होंने कहा कि यह कंट्रोल रूम चौबीसों घंटे काम कर रहा है. अस्पताल में ऑक्सीजन की मांग होते ही कंट्रोल रूम से काम शुरू कर दिया जाता है ताकि अस्पताल की ऑक्सीजन की जरूरत को कम समय में पूरा किया जा सके और लोगों की कीमती जान बचाई जा सके.
पठानकोट शहर में स्थापित ऑक्सीजन बफर जॉन — शहर पठानकोट में राधा स्वामी सत्संग घर ब्यास केंद्र, पठानकोट में ऑक्सीजन के लिए एक बफर जोन स्थापित किया गया है। यदि ऑक्सीजन प्लांट पठानकोट और मंडी गोबिंदगढ़ से ऑक्सीजन भरने में देरी होती है तो अस्पताल से संपर्क किया जाता है और यदि ऑक्सीजन सिलेंडर की जरूरत मौके पर होती है तो बफर जोन से ऑक्सीजन की आपूर्ति जरूरत के अनुसार सप्लाई अस्पताल में कर दी जाती है।
उन्होंने कहा कि टीम वर्क से ऑक्सीजन की मांग कम समय में पूरी हो जाती है.उन्होंने कहा कि पठानकोट जिले में टीमें बनाई गई हैं ताकि ऑक्सीजन की कमी न हो. उन्होंने कहा कि प्राचार्य हरीश मोहन आईटीआई के नेतृत्व में एक टीम पठानकोट की देखरेख में डीएसी मलिकपुर में बने कंट्रोल रूम में कार्यरत है। इसी तरह, एक टीम ओ.जे.एस. ऑक्सीजन प्लॉट औद्योगिक क्षेत्र पठानकोट में सिमरजोत सिंह जीएम इंडस्ट्री पठानकोट के नेतृत्व में ऑक्सीजन प्लांट पठानकोट पर व बफर जॉन पर व सरबजोत सिंह एसडीओ के नेतृत्व में टीम काम कर रही है आक्सीजन सिलेंडर भरकर समय पर पहुंचाने के लिए एसडीओ श्री दिव्तेश विरदी को नियुक्त किया गया है और । ज्ञात हो कि इन टीमों के कार्य के कारण पठानकोट जिले में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है।
ऑक्सीजन सिलेंडर कैसे प्राप्त करें – एसडीएम पठानकोट ने कहा कि जिस भी व्यक्ति को ऑक्सीजन की जरूरत है, वह डॉक्टर के लिखित पर्चे के साथ एसडीएम के पास आवेदन कर सकता है. और इस आवेदन को एसडीएम कार्यालय पठानकोट में जमा करेगा और जहां से अनुमति मिल जाने के पश्चात जाने के बाद, व्यक्ति आसानी से ऑक्सीजन प्लॉट से ऑक्सीजन सिलेंडर प्राप्त कर सकता है। उन्होंने कहा कि किसी भी कोविड पॉजिटिव मरीज को ऑक्सीजन घर पर आपूर्ति नहीं की जाएगी। दूसरी बीमारी से पीड़ित व्यक्ति जिसे इसकी जरूरत है, उसे क्लीयरेंस मिलने के बाद आसानी से ऑक्सीजन मिल जाएगी।
हालात को देखते हुए एसडीएम ने की लोगों से अपील गुरसिमरन सिंह ढिल्लों ने लोगों से अपील की है कि भविष्य में कोविड पॉजिटिव मरीजों की संख्या में संभावित वृद्धि को देखते हुए जिले में बेड्स की संख्या के साथ-साथ ऑक्सीजन सिलेंडर भी बढ़ाए जाएंगे। उन्होंने जिला निवासियों से अपील की है कि जिन लोगों के पास डी. टाईप ऑक्सीजन सिलेंडर हैं।उन्हें नियंत्रण कक्ष से संपर्क करना चाहिए और ऑक्सीजन सिलेंडर जमा करबाना चाहिए ताकि उन्हें ऑक्सीजन सिलेंडरों को फिर से भरकर रखा जा सके ताकि ऑक्सीजन की कमी को पूरा करके किसी जरूरतमंद व्यक्ति की जान बचाई जा सके। उन्होंने कहा कि स्थिति में सुधार होने के बाद जो व्यक्ति जिला प्रशासन को ऑक्सीजन सिलेंडर जमा करेगा, उसे फिर से ऑक्सीजन सिलेंडर वापिक कर दिया जाएगा।