एसडीएम ने ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड-19 को लेकर कार्य कर रही टीमों व नोडल अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की

हिसार 21 मई 2021
कहा, रैपिड सैंपलों में तेजी लाएं
हांसी के एसडीएम डॉ जितेंद्र सिंह अहलावत ने ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड-19 को लेकर कार्य कर रही टीमों व नोडल अधिकारियों के साथ उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रैपिड सैंपलों में तेजी लाई जाए और अपनी रिपोर्ट एसएमओ या एमओ से मिलान उपरांत रिपोर्ट प्रतिदिन शाम को 4 बजे तक एसडीएम कार्यालय में भिजवाना सुनिश्चित किया जाए।
एसडीएम ने कहा कि ग्रामीण लोगों को ज्यादा से ज्यादा कोरोना-19 के बारे में जागरूक करें ताकि लोगों को कोरोना संक्रमित होने से बचाया जा सके। उन्होंनेे सैनिटाइजेशन पर जोर देते हुए कहा कि कोरोना वायरस ड्रॉपलेट आदि के जरिए निकलकर सतह पर फैल जाता है। इस दौरान यह प्लास्टिक, कांच और स्टेनलेस स्टील पर ज्यादा समय तक सक्रिय रहता है। ऐसे में कुछ भी छूने के बाद हाथों को साबुन या सेनिटाइज अवश्य करते रहें। इसके अलावा मास्क का नियमित रूप से प्रयोग करें और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें। इस अवसर पर नायब तहसीलदार जयवीर सिंह, एसडीओ डॉ सुधीर मलिक, प्रिंसिपल साहिल कुमार, रामप्रताप, सतपाल सिंह सोरखी, रणसिंह, हरिकिशन, हरिचंद व अन्य संबंधित अधिकारीगण भी उपस्थित थे।