आईसोलेशन सैंटरों में चिकित्सा सुविधाओं की नहीं रहने दी जाएगी कोई कमी : एसडीएम
जींद 20 मई,2021 जींद के एसडीएम दलबीर सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में कोविड मरीजों के ईलाज के लिए आईसोलेशन सैंटर स्थापित करवाए जा रहे है। जींद उपमण्डल के कई गांवों में यह सैंटर स्थापित हो चुके है और जो गांवों कोविड संवेदनशील हो रहे हैं उन गांवों में भी त्वरित आधार पर आईसोलेशन सैंटर जल्द स्थापित करवाएं जाएंगे।
श्री दलबीर सिंह ने यह बात घिमाना व बीबीपूर गांवों में स्थापित करवाए गए आईसोलेशन सैंटरों का निरीक्षण दौरा करने के बाद ग्रामीणों से बातचीत के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि आईसोलेशन सैंटर स्थापित करवाने के पीछे सरकार की मंशा ग्रामीण आंचल के लोगों को पर्याप्त चिकित्सा सुविधाएं गांवों में ही उपलब्ध करवाना है। इन केन्द्रों में तमाम प्रकार की चिकित्सा सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही है ताकि कोविड मरीजों को शहर के अस्पताल में आने की आवश्यकता ही न पड़े। उन्होंने कोरोना संक्रमित तथा कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखाई देने वाले लोगों से अपील की कि वह इन केन्द्रों में आईसोलेट होकर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करें।
उन्होंने कहा कि कोरोना को हराने के लिए सभी को एकजुट होकर लडऩे की आवश्यकता है। सभी व्यक्ति मास्क पहने तथा दो गज की दूरी बनाएं रखें। उन्होंने यह भी कहा कि खुद समय- समय पर हाथों को सैनिटाईज करें तथा अन्य लोगों को भी स्वच्छ रहने, मास्क पहने तथा सरकार द्वारा जारी की गई गाईडलाईनों की पालना करने बारे प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा एक मई से 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाना शुरू किया जा चुका है। ऐसे में सभी पात्र व्यक्ति वैक्सीन अवश्य लगवाएं। उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना वैक्सीन पूरी तरह से सुरिक्षत है। इसका शरीर पर कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़़ता है। उन्होंने कोरोना वैक्सीन को लेकर फैल रही अफवाहों को पूर्ण रूप से गलत बताते हुए ऐसी अफवाहों बारे सचेत रहने की अपील की और कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों को प्रेरित किया। इस अवसर पर जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी समेत कई विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उनके साथ रहे।