हमीरपुर, 13 मई, 2021। होम आइसोलेशन में चल रहे कोरोना संक्रमितों की उचित देखभाल एवं उनके स्वास्थ्य की निगरानी के लिए प्रदेश सरकार के निर्देशों अनुसार हमीरपुर जिला में भी उचित प्रबंध किए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी भी व्यक्तिगत तौर पर उनका कुशलक्षेम पूछ रहे हैं।
आज वीरवार को बड़सर के उपमंडलाधिकारी (ना.) प्रदीप कुमार ने विभिन्न गांवों का दौरा कर गृह पृथकवास में रहने वाले संक्रमित व्यक्तियों का हाल-चाल पूछा। उन्होंने कसवाड़, भालट, हरसौर और चकमोह में मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन करते हुए संक्रमित व्यक्तियों से सम्पर्क स्थापित कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की। इसके अतिरिक्त उन्हें प्रदान की जा रही सुविधाओं का भी ब्यौरा लिया। उन्होंने सभी संक्रमित व्यक्तियों से कहा कि वे बिल्कुल न घबराएं और अपना मनोबल बनाए रखें। डॉक्टर की सलाह के अनुसार समय-समय पर दवाईयां इत्यादि लेते रहें।
प्रदीप कुमार ने कहा कि पृथकवास में रहने वाले संक्रमित व्यक्ति किसी भी आपात स्थिति में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, हमीरपुर के टॉल फ्री नंबर 1077 पर डॉक्टरों से सलाह ले सकते हैं। यह सेवा सप्ताह के सभी दिनों और चौबीसों घंटे उपलब्ध रहती है। इसके अतिरिक्त वे स्थानीय स्तर पर भी संबंधित चिकित्सा अधिकारी या निगरानी अधिकारी से सम्पर्क कर सकते हैं। इस अवसर पर नायब तहसीलदार एवं स्वास्थ्य कर्मी भी उनके साथ थे।